सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

चार कि.मी. लम्बा रास्ता राजस्व रेकर्ड में हुआ दर्ज, दो गांवों के लोग होंगे लाभान्वित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सोमवार को गिड़ा पंचायत समिति की खोखसर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान चैनपुरा एवं धान्धुपुरा को खोखसर ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोड़ने वाली 4 किलोमीटर लम्बा रास्ता आपसी सहमति से राजस्व रेकर्ड में गैर मुमकीन रास्ता दर्ज करवाकर 2 गांवों के सैकड़ो लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीश सिंह आंशिया ने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर में विजयसिंह, रेवन्तसिंह निवासी धांधुपुरा ने अपने खातेदारी खेत एवं ढाणियों में जाने हेतु रास्ते के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिस पर रास्ते का प्रस्ताव तैयार करने हेतु तहसीलदार गिड़ा को निर्देशित किया गया, जिन्होने मौके पर जाकर सहमति से रास्ता दिलवाने हेतु समझाईश की। इस पर काश्तकार मालमसिंह, कानसिंह, भगवानसिंह, कुन्दनसिंह, पब सिंह ने सहमति से रास्ते के लिए भूमि समर्पित की। रास्ता उपलब्ध करवाने का सिलसिला आगे बढा और एक-एक करके ग्राम धांधुपुरा एवं चैनपुरा के खातेदारों ने अपनी भूमि राज्य सरकार को समर्पित की एवं नामान्तरकरण दर्ज कर रेकर्ड में अमलदरामद किया गया। इस प्रकार खोखसर में आयोजित शिविर उक्त दोनों गांवों के निवासियों के लिए वरदान साबित हुआ।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...