सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

शिविरों में बन रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों को फसल चयन की मिल सकेगी जानकारी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। सोमवार को सिणधरी पंचायत समिति की टाकूबेरी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान किसानों के खेतों से लिए गए मृदा नमूनों का परीक्षण करवा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। जिससे किसानों को अपने खेतों की मृदा के स्वास्थ्य, पोषण प्रबन्धन, सफेद व काले उसर की पहचान एवं सुधार तथा फसलों के चयन की जानकारी मिल सकेगी।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी विरमाराम ने बताया कि सोमवार को टाकूबेरी में आयोजित शिविर के दौरान जालाराम निवासी शिवनगर एवं थानाराम निवासी राणेरी सहित क्षेत्र के 28 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। उन्होने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाए अनुसार खाद एंव उर्वरक का प्रयोग करने से किसानों को अपने खेतों में अनावश्यक मात्रा में खाद एवं उर्वरक नहीं देना पड़ेगा और अनावश्यक खर्च की भी बचत होगी। उन्होने शिविर के दौरान मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी भी कराई। जानकारी के पश्चात् किसानों ने माना कि मृदा के बारे में जानकारी से अब उपज में बढोतरी की जा सकेगी तथा अच्छी गुणवता की फसल से अच्छी आमदनी भी हो सकेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...