शनिवार, 14 अगस्त 2021

मुख्य समारोह मंे राजस्व मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

 75 वां स्वतन्त्रता दिवस रविवार को

बाड़मेर, 14 अगस्त। जिले मंे रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड एवं एन.सी.सी. सीनियर की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इसी कडी में पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।  
उन्होने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के पश्चात् जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी कडी विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार तथा दिव्यांग बाल कलाकार स्वरूप माहेश्वरी द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां और फकीरा खां भादरेश द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद फकीरा खां बिशाला और दीपसिंह भाटी द्वारा कोरोना जागरूकता पर लोकगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कड़ी में जिले के प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन होगा तथा  समारोह के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
रविवार को समूचे जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से होगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
मजिस्टेªट नियुक्त
स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त,2021) पर आदर्श स्टेडियम तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेडवा को उपखण्ड क्षेत्र सेडवा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र पचपदरा के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र समदडी एवं तहसील क्षेत्र गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उपखण्ड मजिस्टेªट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट बाड़मेर होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...