शनिवार, 14 अगस्त 2021

सरकारी सस्थानों को प्राथमिकता से होगा भूमि आवंटन

 जिला कलक्टर ने की समीक्षा

बाड़मेर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं में जिले के स्वीकृत कार्यो के संबंध में विभागीय अधिकारी सक्रिय रहते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं। विभिन्न स्वीकृत राजकीय संस्थानों के लिए भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं में स्वीकृत चिकित्सा संस्थानो, पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों, 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन, बीज अनुसंधान केन्द्र एवं नवीन उप तहसील बाटाडू के लिए भूमि आवंटन के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर अधिकारियों को लोक हित के उक्त संस्थानों के निर्माण के लिए सक्रिय रहते हुए भूमि आवंटन संबंधित कार्यवाही अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होेंने खरीफ संवत 2077 के दौरान पोर्टल पर अपलोड होने से वंचित रहे प्रभावित काश्तकारों को 15 अगस्त से पूर्व संबंधित पटवारियों से पोर्टल पर डाटा अपलोड करवाकर तहसीलदार की आईडी से सत्यापन अविलम्ब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित पशु शिविरों एवं चारा डिपो तथा अभावग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल परिवहन का प्रमाणिकरण एवं जांच सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर ने घर-घर औषधी योजना के तहत पौधों के वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का सर्वे, मुुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा येाजना के अन्तर्गत पंजीकरण की स्थिति, लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम, सुनवाई के अधिकार अधिनियम 2012 सहित सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों तथा कोविड की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक  में उप वन संरक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई उपस्थित रहे। उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...