शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

उत्पादन आरम्भ नहीं होने पर औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भूखण्ड निरस्त होंगे - लोक बंधु

 विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 13 अगस्त। राजस्व ग्राम गुडामालानी में आरक्षित औद्योगिक भूमि पर औद्योगिक प्रयोजनार्थ आंवटित भूखण्डों में जिन भूखण्ड धारकों द्वारा औद्योगिक उत्पादन चालू नहीं किया है, उन भूखण्डों को निरस्त करने की कार्यवाही की जावें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को विवाद एवं शिकायत नवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने क्षेत्रीय प्रबंधक रिको को रिको औद्योगिक क्षेत्र में टूटी नाली, रोड़ एवं सफाई व्यवस्था दुरस्त कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हानें डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को बाड़मेर में बालोतरा औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत कटौती, खराबी इत्यादि की सूचना हेतु उपभोक्ताओं का वाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचना देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें नगर परिषद आयुक्त बालोतरा को बिठुजा क्षेत्र में जारी पट्टों के बारे में ब्योरा उपलब्ध कराने एवं जिन्हें पट्टे जानी नहीं किये है उनको नियमानुसार पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...