शनिवार, 14 अगस्त 2021

कोरोना काल ने ऑक्सीजन की महत्ता सिखाई - चौधरी

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

बाड़मेर, 14 अगस्त। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन पाईप लाईनों के कार्य का लोकार्पण राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होनें कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होनें आगामी 23 अगस्त को बायतु विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले वृहद् स्तर के पौधारोपण कार्यक्रम में सभी की सहभागिता का आह्वान किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ होने से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है। उन्होनें कहा कि ऑक्सीजन की कोरोना काल ने समुचे विश्व में ऑक्सीजन की महता की सीख दी है। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण से क्षेत्र में संभावित कोरोना की तीसरी लहर में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होने बायतु कोविड केयर सेंटर में कोविड केयर सेंटर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यहां बेहतरीन कोविड प्रबंधन किया गया। यहां आए संक्रमितों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार के साथ उनका नियमित चिकित्सकीय प्रशिक्षण भी किया गया। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथा में सर्वाधिक महत्व आईएलआई सर्वे का रहा जिसमें संभावित कोविड मरीजों की पहचान की जाकर उन्हें मेडिकल किट वितरित किए गए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बायतु, गिडा एवं पाटोदी क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में बायतु सीएचसी में 75 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने तथा पाटोदी में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को बायतु विधानसभा क्षेत्र में वृहद् स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें आमजन से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भाग लेकर इसे सफल बनाने को कहा। उन्होनें कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए हरा-भरा एवं स्वस्थ वातावरण बनाए, इसके लिए हमें बेहतर प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कोरोनकाल में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, खेल इत्यादि के साथ वातावरण स्वस्थ रखना भी अत्यावश्यक है। उन्होने कहा कि 23 अगस्त को आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। कार्यक्रम में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी व सीएमचओ बाबुलाल विश्नोई ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कोविड स्वास्थ्य सहायको का कार्यकाल पढ़ाने पर बायतु यूनियन के कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का गुलदस्ता देकर अभिनन्दन व धन्यवाद ज्ञापित किया।
सीएचसी में बने शिशु वार्ड का किया अवलोकन
राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से विधायक कोष से करीब 7 लाख की लागत से तैयार किए गए शिशु वार्ड का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व चिकित्सा अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमित होने से बचाने में यह शिशु वार्ड प्राणदायक साबित होगा।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...