शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बायतु बनाएगा इतिहास, एक घण्टे में लगेंगे डेढ़ लाख पौधें

 हरियालो राजस्थान अभियान

बाड़मेर, 13 अगस्त। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में इतिहास बनाया जाएगा। इस दौरान एक घंटे के अंतराल में डेढ़ लाख पोधों लगाए जाएंगे।
  इस दौरान मुख्य कार्यक्रम गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में होगा। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियो की मौजूदगी में 5100 पौधे लगाए जाएंगे।
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में 16 अगस्त, सोमवार को 1 घंटे में 1.50 लाख पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई। इसको देखते हुए बायतु को हरित बायतु के रूप में तब्दील करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत का चयन करते हुए स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम होंगे। इसमें बायतु पंचायत समिति में नगौणी धतरवालो की ढ़ाणी ग्राम पंचायत में स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधारोपण होगा। इसी तरह पाटौदी पंचायत समिति की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पौधरोपण होगा। वहीं में सिणधरी पंचायत समित्ति में आने वाली खरंटिया, गोदारों का सरा व सणपा मानजी ग्राम पंचायतों में सिणधरी प्रधान, विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम होगा।
16 अगस्त को 11 से 12 बजे के बीच एक घण्टे में विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 50 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य है। जिला प्रमुख चौधरी ने हरियालों राजस्थान अभियान को सफल बनाते हुए सभी से आग्रह कर इस विशाल पौधारोपण कार्यक्रम को सफल व इतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...