शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

अधिकारी आमजन की परिवेदनाएं समय पर निपटाएं- हरीश चौधरी

 राजस्व मंत्री ने ग्राम्यांचलों में सुनी समस्याएं

बाड़मेर, 13 अगस्त। सरकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन के लिए नवीन पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है, ताकि ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। अधिकारीगण आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाए। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को पाटौदी पंचायत समिति के खारीनाड़ी, भीलों की ढाणी, गंगापूरा एवं ग्राम पंचायत सांगरानाड़ी के नवसृजित राजस्व ग्राम रामदेव नगरी में आमजन से रूबरू होते हुए कही।
राजस्व मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारी प्रत्येक दिन एक घण्टे तक अपने दफ़्तर में जनसुनवाई कर आमजन को राहत दें। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुविधाएं बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है।
इससे पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने बालोतरा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मेघवाल विकास संस्थान कल्याणपुर के पदाधिकारियों ने बालिका छात्रावास हेतु भूमि आवंटन के लिए आभार व्यक्त किया, जिसपर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत है।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...