शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मंत्री शाले मोहम्मद

मंत्री ने जोरनाडा, जुनेजों की बस्ती कोटड़ा में सुनी आमजन की परिवेदनाएं,

सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बात कही
बाड़मेर, 02 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। मंत्री शाले मोहम्मद ने जुनेजों की बस्ती कोटड़ा, जोरनाडा में आमजन से मुलाकात कर परिवेदनाएं सुनी एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना जैसे विकट हालातों के बावजूद विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यक बालक, बालिका छात्रावास, केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय खोलकर अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं। अल्पसंख्यक बालक-बालकों के लिए छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा के लिए अनुप्रति योजना से यूपीएससी, आईआईटी सरीखी सेवाएं, कोचिंग योजना लागू कर अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को राहत दी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि तालीम के बिना तरक्की संभव नहीं है, तालीम के क्षेत्र में बेहतरी के लिए राज्य सरकार बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवा रही है। अपने बच्चों को स्कूल एवं मदरसों में भेजकर कामयाब इंसान बनाएं। किसी प्रकार का आर्थिक भार भी परिजनों पर नहीं पड़ेगा, सरकार विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करा रही है। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, राजस्व एवं शिक्षा विभाग की परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार शिद्दत से काम कर रही है
  अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। बच्चों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना से विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम एवं खेलकूद गतिविधि संचालित की जा रही है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। मदरसों के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जन समस्याओं का समाधान कर राहत देना सरकार की प्राथमिकता
  जनसुनवाई में ग्रामीणों ने शिव-कोटड़ा सड़क के नवीनीकरण कराने, मदरसा को मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना से जोड़ने सहित अन्य मांग की। इस पर जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण कर आमजन को राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...