शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

फसल बीमा योजना की कृषकों को जानकारी देने हेतु जिला कलक्टर ने बीमा रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

बाड़मेर, 02 जुलाई। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कृषकों को जानकारी देने हेतु जिला कलक्टर लोकबन्धु ने शुक्रवार को बीमा रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोकबन्धु ने उपस्थित कृषि विभाग एवं फसल बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत फसल बीमा के प्रावधानों एवं नुकशान की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया की कृषकों को विस्तृत जानकारी के साथ फसल बीमा स्वेच्छिक है, यह भी अवगत कराया जाए। उन्होनेे कहा कि बीमा रथों के संचालन का पर्यवेक्षण उपखण्ड अधिकारी एवं कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
उप निदेशक कृषि (वि.) वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बाड़मेर जिले में खरीफ एवं रबी फसलों की बीमा एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि खरीफ 2021 में बाजरा, ग्वार, ज्वार, मूंग, मोठ, मूंगफली एवं तिल की फसलों का बीमा किया जाएगा, जिसके लिए कृषकों से बीमा राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम लिया जाएगा एवं शेष राशि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर वहन की जाएगी।
उन्होने बताया कि सभी ऋणी एवं गैर ऋणी (बटाईदार सांझेदार) किसान अधिसूचित की गई फसलों का बीमा करा सकते है। उन्होने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक है, यदि कोई ऋणी कृषक बीमा योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है तो 24 जुलाई तक संबंधित बैंक में लिखित आवेदन करना होगा। खरीफ फसलों हेतु 1 अप्रेल के बाद ऋण लेने वाले सभी कृषकों को खरीफ फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई,2021 है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को 5 रथ रवाना किए गए है तथा शनिवार को 9 रथ और रवाना किए जाएंगे। ये रथ 7 जुलाई तक एवं फसल बीमा सप्ताह के बाद भी 25 जुलाई तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम में प्रचार प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक, कृषि अधिकारी पदमसिंह भाटी, बीमा कम्पनी के राधेश्याम वैष्णव, बलवीरसिंह आदि उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...