शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

आबकारी विभाग द्वारा 288 पव्वे देशी मदिर बरामद

बाड़मेर, 02 जुलाई। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान 288 पव्वे घूघरू देशी मदिरा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के क्रम में आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार 2 जुलाई को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल बालोतरा कुन्नाराम द्वारा गांव मोकलसर पिपलिया वेरा निवासी चतरसिंह पुत्र डूगरसिंह के रिहायशी मकान से कुल 6 कागज कार्टूनों में भरे अवैध 288 पव्वे घूघरू देशी मदिरा जिन पर फॉर सेल इन राजस्थान ओनली मार्का लगा हुआ बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त चतरसिंह के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्यवाही में कुन्नाराम प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल बालोतरा, लीलाधर लमोरिया जमादार, सुमेरसिंह सिपाही, चौखाराम सिपाही व आबकारी जाप्ता शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...