शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

 श्रम कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति पाए जाने पर होगी कार्यवाही

अपने सामने कुर्सी पर बैठा कलेक्टर लोक बंधु ने संवेदना से सुनी समस्याएं
बाड़मेर, 02 जुलाई। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गईं।
  इस दौरान आए परिवादियों को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने अपने सामने कुर्सी पर बैठाकर सवेंदनशीलता के साथ उनकी परिवेदना सुन मौके पर निस्तारण किया। इसके बाद जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी जिला कलक्टर लोकबन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा पश्चात् चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अधिकारी स्वंय करें जांच
जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का 10 दिन के भीतर प्राथमिकता के साथ प्रभावी निस्तारण किया जाकर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता समिति के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जाँच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा।
अनुपस्थिति पर नोटिस
उन्होने कहा कि कोरोना लॉक डाउन की वजह से लम्बे समय पश्चात् सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हो पाई है, इसलिए अब दर्ज प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही की जाकर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने को गम्भीरता से लेते हुए अनुस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
प्रकरणवार निस्तारण
समिति के समक्ष दर्ज विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा पश्चात् गुमानाराम पुत्र मदाराम सुथार निवासी मापूरी द्वारा दर्ज प्रकरण में शिकायतकर्ता को ऋण स्वीकृत करा दिया जाने से प्रकरण ड्राप किया गया। इसी प्रकार ताराचंद जाटोल पुत्र दमाराम जाटोल निवासी गंगा मंदिर के पास बाडमेर शहर द्वारा गंदे पानी के नाले से खेतों में जमा होने वाले पानी से खेत खराब होने संबंधी दर्ज शिकायत के संबंध में नाले का निर्माण शुरू करवा दिये जाने से प्रकरण ड्राप किया गया। श्रीमती झीमों देवी पत्नी बाबुलाल कुमावत निवासी राजीवपुरा सेजुओं की बस्ती बिशाला आगोर द्वारा जननी सुरक्षा और शुभ लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत मिलने वाली राशि सबंधी मामले में प्रसुता का चिकित्सालय में निर्धारित समय तक ठहराव नहीं होने से पात्रता नहीं रखने से ड्राप किया गया। समस्त ग्रामवासी ग्राम खारची तहसील रामसर द्वारा गंवाई नाडी के आगोर से अतिक्रमण हटाने के संबंध में दर्ज प्रकरण में अतिक्रमण हटा दिया जाने से प्रकरण ड्राप किया गया।
ऑफिस में ना हो अनाधिकृत व्यक्ति
बैठक में श्रीमती मीरा देवी पत्नी कमलेश कुमार खारवाल निवासी वैष्णव कालोनी बालोतरा द्वारा दर्ज शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी बालोतरा को श्रम कार्यालय में अनाधिकृत एजेन्ट पाए जाने पर जांच कर उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रवणसिंह निवासी लंगेरा द्वारा दर्ज शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को सरकारी जमीन की पैमाईश कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
भादरेस में अतिक्रमण हटेंगे
  समिति ने अक्षयदान बारहठ निवासी इन्दिरा कालोनी बाडमेर द्वारा ग्राम पंचायत भादरेश में अवैध कब्जे हटाने के संबंध में दर्ज शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी को आज ही मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गफूर खान पुत्र अजीम खान मुसलमान निवासी नोहडियों की बस्ती द्वारा दर्ज शिकायत के संबंध में जांच करवा कर 10 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं गेमरसिंह अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा आरएसएमएमएल सोनडी के खनन से निकलने वाले दुषित पानी से किसानों की भूमि बंजर होने संबंधी शिकायत पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड को व्यक्तिगत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई भी हुई
इसी तरह जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर समेत विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...