मंगलवार, 20 जुलाई 2021

मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

 बाड़मेर में 8200 बीघा भूमि नगर विकास न्यास को मिली

बाड़मेर, 20 जुलाई। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बाड़मेर में नगर विकास न्यास के लेंड बैंक के लिए सरकारी जमीन दी जा रही हैं ताकि वो नई आवासीय कालोनीयां विकसित कर सके। उन्होंने बताया कि अब तक 8200 बीघा भूमि नगर विकास न्यास को स्थानांतरित की जा चुकी हैं, जिस पर नई आवासीय कॉलोनीयां विकसित की जाएगी और जनसुविधाओ का विकास किया जा सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा में डेयरी बूथ आवंटन, पशु सस्थानों को भूमि आवंटन, वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी समाज को पट्टे, प्रशासन शहरों के संग अभियान, लोक कलाकार के डेटा बेस बनाने पर पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर विकास न्यास सचिव सूरज भान विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...