मंगलवार, 20 जुलाई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया अवलोकन

 शिक्षकों को कमी को दूर करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे - चौधरी

बाड़मेर, 20 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु के आईटीआई कॉलेज में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होनें शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बनाए गए 10 स्मार्ट कक्षों की व्यवस्थाओं, सीसीटीवी, ऑनलाईन कक्षाओं के लिए लगाए गए प्रोजेक्टरर्स, फर्नीचर एवं डिजिटल बोर्ड का अवलोकन किया। उन्होनें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी तैयार करने के संबंध में विद्यालय प्रबंधन से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य अतर सिंह यादव ने राजस्व मंत्री चौधरी के समक्ष विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के संबंध में अनुरोध किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...