मंगलवार, 20 जुलाई 2021

आर्टिस्ट डेटाबेस पंजीयन हेतु आवेदन 15 अगस्त तक आमन्त्रित

 लोक कलाकारो के सरंक्षण को आगे आई सरकार


बाड़मेर, 20 जुलाई। जिले में कोरोना से प्रभावित लोक कलाकारो के सरंक्षण एवं सहायता के लिए उनका विस्तृत डाटाबेस जुटाया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिले में लोक कलाकारो के संरक्षण, संवर्धन एवं सहायता के लिए डेटा बेस बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवाहर कला केन्द्र जयपुर द्वारा कलाकार आर्टिस्ट डेटाबेस पंजीयन हेतु 15 अगस्त, 2021 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। सरकार द्वारा प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही प्रदेश के विभिन्न विधाओं के स्थापित, वयोवृद्ध, युवा एवं नवोदित कलाकारोें तथा कला के उन्नयन, संरक्षण एवं प्रदर्शन हेतु जवाहर कला केन्द्र की वर्ष 1993 में स्थापना की गई है। इस केन्द्र द्वारा प्रदेश के कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रामाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में किसी भी लोक कला से जुड़े कलाकार यथा गायन, वादन, नृत्य, हस्तकला रँगाई-छपाई, दस्तकारी में दक्ष लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरकर वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित जिले के जिला कलक्टर के माध्यम से अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा के साथ 15 अगस्त, 2021 तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर को प्रेष्ेाित कर सकते है। उन्होने बताया कि कलाकारों की सुविधा के लिए डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन पत्र को ई मेल राा/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर भी भेजा जा सकता है। जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा युक्त आवेदन पत्रों को केन्द्र द्वारा पंजीबद्ध किये जाने हेतु मान्य किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...