मंगलवार, 20 जुलाई 2021

बिजली चोरी का जुर्माना नहीं भरने वाले 23 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 बाड़मेर, 20 जुलाई। विद्युत विभाग के सतर्कता जॉच अभियान के तहत बिजली चोरी संबंधी लगायी गयी जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं कराने पर 23 व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने मंे एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सतर्कता जांच अभियान के दौरान विद्युत चोरी के मामलो मंे जुर्माना राशि का निर्धारण कर उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं को नोटिस दिया जाता हैं। उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने मंे एफआईआर दर्ज कराई जाती हैं। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक थाने मंे 23 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सहायक अभियंता सतर्कता ए.के. वैष्णव द्वारा भानाराम पुत्र हरखाराम, नारायणराम पुत्र किशनाराम एवं रावताराम पुत्र चंदाराम निवासी लाखाबेरी, अर्जुनराम पुत्र भीयाराम निवासी पाबूबेरा भीमथल, गणेशनाथ पुत्र बच्छुनाथ निवासी मांगी, जसवंतसिंह पुत्र जगनाथसिंह निवासी सरवड़ी, जलाल खां पुत्र मलुक खां निवासी रेल्वे फाटक गडरारोड़, नरपतनाथ पुत्र गेननाथ निवासी मांगी, हनुमानराम पुत्र बागाराम निवासी पराउ कला, फुंफसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी बालियाना, रघुनाथ पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी चिपल नाडी, नरपतसिंह पुत्र चौथसिंह निवासी मांगी पादरू रोड़, नाथूसिंह पुत्र विशनसिंह निवासी मांगी, मोहनीदेवी पत्नि सुजानाराम निवासी सनावड़ा कला एवं जगदीश पुत्र उदाराम प्रजापत निवासी विरात्रा कॉलानी बाड़मेर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता सिवाना एस.आर. पटेल द्वारा कानाराम पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी इन्द्राणा, मदनसिंह पुत्र तगसिंह राजपूरोहित निवासी इन्द्राणा के खिलाफ, अधिशाषी अभियंता गुड़ामालानी बी.आर. चौधरी ने बाबूलाल पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी लूणवा चारणान, केशाराम पुत्र लालाराम खत्री निवासी अरणियाली धोरीमन्ना, कनिष्ठ अभियंता धोरीमन्ना सुरेश कुमार ने हनुमानराम पुत्र हेमाराम निवासी जाणियों की बेरी धोरीमन्ना, नेनाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नेड़ीनाडी, कनिष्ठ अभियंता राहुल रंजन द्वारा हड़ंताराम पुत्र चैनाराम निवासी नई उंदरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...