गुरुवार, 3 जून 2021

आपदा प्रबंधन कार्ययोजना पर हुआ विचार-विमर्शआपदा प्रबंधन कार्ययोजना पर हुआ विचार-विमर्श

 दक्षिण पश्चिम मानसून 2021


विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखने के निर्देश
बाड़मेर, 3 जून। दक्षिण-पश्चिम मानसून 2021 के मद्देनजर जिले में जल भराव/बाढ़ की संभावना को देखते हुए जन-धन की सुरक्षा की पूर्व तैयारियों के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग में उपलब्ध आवश्यक संसाधन एवं व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि विगत वर्षो के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए समस्त विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्याें की तैयारी पूरी कर लें। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बाढ़-बचाव से संबंधित सामग्री तथा अन्य सूचनाओं को अपडेट किया जाए। उन्होने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्हानें जर्जर हालात वाले राजकीय भवनों एवं विद्यालयों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शिक्षा विभाग को जर्जर सरकारी स्कूल भवनों तथा जीर्ण-शीर्ण भवनों का चिन्हीकरण करने, डिस्कॉम को ढ़ीले तारों को कसने, ट्रांसफार्मरांे को सुरक्षित रखने तथा झाड़ियांे की कटाई करने, रसद विभाग को केरोसीन, डीजल, पेट्रोल एवं गैस तथा रसद सामग्री की निर्धारित मात्रा आरक्षित रखने, जलदाय विभाग को पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने तथा परिवहन विभाग को वाहनों की आवश्यक उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि आपदा प्रबन्धन के लिए मिट्टी के कटटांे को पर्याप्त मात्रा मंे रखा जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति मंे उनका उपयोग किया जा सके।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने समस्त विभागों से दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के संबंध में की गई पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि विगत वर्ष के अनुभवों को ध्यान मे रखते हुए आपदा प्रबंधन के समस्त उपाय निर्धारित समयावधि मंे सुनिश्चित करें।
बैठक मंे जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...