गुरुवार, 3 जून 2021

वर्चुअल लोकार्पण के दौरान बैठक व्यवस्था निर्धारित

 बाड़मेर, 3 जून। मुख्यमंत्री महोदय के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को वर्चुअल मोड से आयोजित होने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के प्रसारण एवं गणमान्य अतिथियों की बैठक व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि सांसद, विधायक, नगर परिषद सभापति, केयर्न, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एवं एचआरआरएल के प्रतिनिधियों के लिए कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य आमंत्रित सदस्यों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में बैठक व्यवस्था हेतु बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजीव गांधी सेवा केन्द्र बालोतरा में विधायक, सभापति, मीडियकर्मी, आमंत्रित गणमान्य अतिथियो की व्यवस्थाओं के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया है। उन्होनें प्रभारी अधिकारियों को कोविड-19 के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन आदि के मानकों का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...