गुरुवार, 3 जून 2021

मुख्यमंत्री गहलोत वेदान्ता फील्ड हॉस्पीटल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी का करेंगे लोकार्पण

 वर्चुअल लोकार्पण समारोह शुक्रवार को


पांच अन्य विकास कार्यो का होगा शिलान्यास,
कोरोना काल में बेहतर होंगी चिकित्सा सेवाएं, बढेगी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता
बाड़मेर, 3 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 जून, शुक्रवार को दोपहर 1 बजे वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बाड़मेर जिले को 17.11 करोड़ के कार्यो की सौगात देंगे, जिससे जिले में कोरोना काल मे स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नाई समेत जिले के विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केयर्न वेदान्ता लिमिटेड द्वारा करीब 6 करोड़ की लागत से सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में निर्मित 100 बेड के फील्ड हॉस्पीटल का लोकार्पण करेंगे। यह अस्थायी कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल होगा। इसके आरंभ होने से जिला चिकित्सालय से सभी कोरोना रोगियों को यहां स्थानातरित करने से सामान्य रोगो का उपचार शुरू हो सकेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 399.74 लाख की लागत से निर्मित 30 बेड्स के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।
उन्होने बताया कि शुक्रवार को ही नगर परिषद बालोतरा द्वारा राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में 35.53 लाख की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा एवं 65 लाख के 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट्स तथा एचपीसीएल राजस्थान रिफाईनरी लिमिटेड द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में एक करोड की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/27 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी दिन नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 35.53 की लागत से बनने वाले 50 सिलेण्डर प्रतिदिन/15 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का शिलान्यास होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 1.10 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 सिलेण्डर प्रतिदिन/30 एम.क्युब प्रतिघण्टा क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट तथा जेएसडब्ल्यु भादरेश द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 3.66 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर एण्ड मॉर्डन पोस्ट ऑपरेशन वार्ड का शिलान्यास करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि उक्त कार्यो से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी तथा विभिन्न ऑक्सीजन प्लान्ट्स के निर्माण से जिले में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति की क्षमता में बढोतरी हो सकेगी। जिला कलक्टर ने अधिकारियों व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास के पश्चात् उक्त कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...