गुरुवार, 3 जून 2021

45 प्लस का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 कोरेाना संक्रमण की रोकथाम को टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता


बाड़मेर, 3 जून। कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के जीवन की रक्षार्थ टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में 45 या उनसे अधिक आयु वर्ग के समस्त लोगों के टीकाकरण के लिए उपखण्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में 45 वर्ष अथवा उससे अधिक आयुवर्ग के समस्त लोगों की बीएलओ अनुसार सूची तैयार करवाएं तथा सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। उन्होनें बताया कि जिले में 45 प्लस वर्ग में अभी तक 3.93 लाख लोगों को प्रथम डोज लगी है। उन्होनें बताया कि अभी तक इस वर्ग में 30 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगना शेष है। उन्होनें अधिकारियों को डोर-टू-डोर सर्वे में टीकाकरण को जोड़ते हुए, जिन्हे टीका नहीं लगा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग के समस्त 45 प्लस आयु वर्ग के कार्मिकों तथा उनके परिजनों का टीकाकरण सुनिश्चत करवाएं। उन्होने किसी राजकीय कार्मिकों के टीकाकरण के लिए प्रथक से साईट शुरू करवाने की बात कही। उन्होनें कहा कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले में ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मत्यू कोरोना से हो गई हो, उन सभी को पालनहार योजना में जोड़ा जाकर उनकी हरसंभव सहायता की जाए। उन्होनें अधिकारियों को सतर्कता के साथ कोविड प्रबंधन को सौपें गए कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...