गुरुवार, 17 जून 2021

कोविड-19 के तहत जारी स्वीकृतियों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश

 विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत


बाड़मेर, 17 जून। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत कोविड-19 के संक्रमण के दौरान निराश्रित/असहाय, दिहाडी मजदूरों हेतु खाद्य सामग्री एवं जीवनोयापन सामग्री क्रय कर वितरण हेतु तथा गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क भोजन सामग्री वितरण हेतु कुल 40 लाख रूपये की जारी प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियों का नियमानुसार भुगतान करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) लोक बंधु ने पंचायत समिति धोरीमना, पायला कलां, आडेल, गुडामालानी, चौहटन, फागलिया एवं धनाऊ के विकास अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण के दौरान निराश्रित/असहाय, दिहाडी मजदूरों हेतु खाद्य सामग्री एवं जीवनोयापन सामग्री क्रय कर वितरण हेतु तथा गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क भोजन सामग्री वितरण हेतु जारी प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियों का नियमानुसार भुगतान करते हुए उपयोग की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...