मंगलवार, 25 मई 2021

स्वयं सेवकों को मास्क, सेनेटाईजर एवं छाछ वितरित

बाड़मेर, 25 मई। जिले में कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के दौरान तैनात गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल के स्वयं सेवकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ मंगलवार को समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड द्वारा मास्क, सेनेटाईजर तथा गर्मी के मौसम में मद्देनजर छाछ का वितरण किया गया।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र एवं सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगीड ने बताया कि महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा राजस्थान उत्कल रंजन साहु के निर्देशन में मंगलवार को जिले में कोविड संक्रमण की विषम परिस्थितियों में तैनात गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा दल के स्वयं सेवकों को मास्क, सेनेटाईजर एवं छाछ का वितरण किया गया। उन्होनें बताया कि स्वयं सेवकों को ड्यूटी के दौरान डबल मास्क पहनने, हाथों में ग्लब्ज का उपयोग करने तथा दो गज दूरी बनाए रखने तथा आमजन को भी कोविड गाइडलाईन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कम्पनी कमाण्डर महेन्द्र सिंह भाटी, हमीर ंिसह भाटी एवं प्लाटून कमाण्डर भोम सिंह राठौड़  ने ड्यूटी में तैनात जवानों से स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य आरक्षी चुन्नी लाल, कनिष्ठ सहायक रवि मन्सुरिया, अशोक सिंह, पदमराज, गोपाल सिंह एवं उतम सिंह उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...