मंगलवार, 25 मई 2021

मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु विधिक जागरूकता

बाड़मेर, 25 मई। आमजन को कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु मोबाइल वैन के माध्यम से गांव-गांव एवं ढाणी ढाणी जागरूकता प्रदान की जा रही है।

तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा के निर्देशों की पालना में 21 से 26 मई तक कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु जागरूकता गतिविधियां संचालित जा रही है। इस दौरान मोबाईल वैन के माध्यम से बाड़मेर एवं चौहटन उपखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम तथा नालसा एवं रालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विधिक जानकारी प्रदान की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...