मंगलवार, 25 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी स्वयं पहुचे आईएलआई चयनित के घर, स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी

 राजस्व मंत्री का नवाचार

आईएलआई सर्वे के दौरान बायतु पनजी एवं लीलाला के 11 राजस्व गांवों में बीपी, सूगर, टेम्परेचर एवं ऑक्सीजन लेवल की होगी जांच
बाड़मेर, 25 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने मंगलवार को बायतु पनजी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम देरोमोणियों की ढ़ाणी में डोर-टू-डोर सर्वे के तहत चयनित आईएलआई लक्षण वाले मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें मेडिकल किट वितरण एवं होम आईसोलशन की पालना का वैरिफिकेशन भी किया।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोविड संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की पहचान के लिए बीपी, सूगर, ऑक्सीजन लेवल तथा टेम्परेचर के मापन आवश्यक है। उन्होनें बताया कि मॉडल के रूप में ग्राम पंचायत बायतु पनजी एवं लीलाला के 11 राजस्व ग्रामों में घर-घर सर्वे के दौरान लोगों के बीपी, सूगर, ऑक्सीजन लेवल एवं टेम्परेचर मापन के लिए 11 उपकरणों के किट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे पीईईओ सेक्टर में प्रत्येक घर में उक्त जांचे सुनिश्चित करेंगे। उन्होनें बताया कि आने वाले समय में यह मॉडल बायतु के समस्त राजस्व गांवों में लागू किया जाएगा।
राजस्व मंत्री चौधरी स्वयं देरोमोणियों की ढ़ाणी में आईएलआई लक्षण वाले घरो में गए तथा उन्हें मेडिकल किट वितरण इत्यादि की जानकारी ली। उन्होनें मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके परिजनों को समस्त ऐहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी। उन्होनें मरीजों को प्रोनिंग की क्रिया के बारे में भी जानकरी दी। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर इसकी सूचना तुरंत गांव में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा गांव की निगरानी समिति के सदस्यों को दें। साथ ही नजदीकी अस्पताल जाकर स्वास्थ्य की जांच कराएं ताकि समय पर उपचार किया जा सके।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतू पनजी में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर बायतू पनजी मॉडल को राजस्थान में सफल बनाने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ ब्लैक फंगस के संबंध में भी पूरी सतर्कता बरती जाए। आमजन में इसके प्रति जागरूकता के हर संभव प्रयास किए जाए। उन्होनें कहा कि लोगों को कोविड तथा ब्लैक फंगस के लक्षणों, सावधानियां एवं उपचार संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाए। उन्होनें जनप्रतिनिधियों से उक्त कार्यो में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का पूर्ण सहयोग करने का आह्वान किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...