मंगलवार, 25 मई 2021

राजस्व मंत्री ने बायतु एवं गिडा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया

बायतु कोविड केयर सेंटर से 13 मरीज हुए डिस्चार्ज

बाड़मेर, 25 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु एवं गिडा के कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बायतु कोविड केयर सेंटर में एक साथ 13 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 2 मरीज बीते 18 दिन से ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों के साहस की सराहना की। उन्होनें कहा कि डिस्चार्ज होने के बाद भी अभी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी महसूस होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें। उन्होनें मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होनें कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में फीडबैक लिया तथा चिकित्सकों को मरीजों का नियमित रूप से चैक अप करने को कहा। उन्होनें कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की तथा उनके विवेकपूर्ण उपयोग के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होनें गिडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संतरा, रिडिया तालर, खारापार एवं लापुंदरा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ संवाद कर ग्राम स्तर पर कोविड रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...