शुक्रवार, 14 मई 2021

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद

बाड़मेर, 14 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कार्मिकों, कोरोना पॉजिटिव एवं आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने इस जंग में कोरोना वारियर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को गिडा ब्लॉक की 7 ग्राम पंचायतों गिड़ा, श्यामपुरा, मानपुरा कानोड़, मेघवालों की बस्ती, पूनियों का तला एवं शहर के सरपंच, पीईईओ, वार्ड पंच कोविड ड्यूटी में लगे कार्मिकों, इन पंचायतों के कोविड पॉजिटिव लोगों और आई एल आई लक्षण वाले लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आईएलआई लक्षण वाले लोगों को अविलंब मेडिकल किट उपलब्ध करवाने एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जांच करवाने की बात कही। राजस्व मंत्री ने अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने और कोविड दिशा निर्देशों की पालना करने के निर्देश प्रदान किए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...