शुक्रवार, 14 मई 2021

40 बेड के नवीन कोविड वार्ड का शुभारंभ

बाड़मेर, 14 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महिला महाविद्यालय में 40 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली भी मौजूद रहे।

इसदौरान विधायक जैन ने कहा कि कोविड के मरीजो की लगातार बढ़ती संख्या के कारण कन्या महाविद्यालय में पूर्व में लगाये गए 100 बेड भी भर चुके है इसलिए 40 बेड का नवीन कोविड वार्ड का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया है। इसके अलावा भी हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए और बेड की व्यवस्था कर रहे है हमारा प्रयास है कि मरीजो का समय पर उपचार शुरू हो। इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि बीमारी के सामान्य लक्षण पाये जाने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चेक कराये अगर समय पर उपचार शुरू हो जाता है तो मरीज जल्द ठीक हो जाता है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड केयर सेंटर में समस्त मूलभूत सुविधाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें सेनेटाईजेशन एवं अनावश्यक भीड़ न होने देने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...