शुक्रवार, 14 मई 2021

हर घर-हर गांव को कोरोना मुक्त करने की मुहिम

प्रशासन पहुंचा गांवों में, ग्रामीण प्रबंधन की पड़ताल

अब वार्ड मैंनेजमेंट के जरिए गांव होंगे कोरोना मुक्त
बाड़मेर, 14 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिला कलक्टर लोक बंधु के नेतृव में प्रशासन ने पूरी ताकत गांवों में झोंक दी हैं।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए वार्ड मैनेजमेंट की नीति अपनाई जा रही है, जिसके अन्तर्गत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के लोग वार्ड अनुसार टीम बना लेते है। यह टीम प्रत्येक वार्ड पर निगरानी करती है। यह उस वार्ड के सभी कोरोना संक्रमितो एवं आईएलआई रोगियों का प्रतिदिन फॉलोअप करती हैं।
प्रशासन पहुंचा गांवों में
जिला कलक्टर ने बताया कि गांवों को कोरोना मुक्त करने को 45 प्रशासनिक अधिकारियों को गावो में लगाया गया है, जो प्रतिदिन गांवो में जाकर ग्राम स्तरीय कोर ग्रुपों की मॉनिटरिंग कर रहे है एवं खुद भी वार्डो में जाकर कोरोना रोगियों के फॉलोअप कार्य की पड़ताल कर रहे है। प्रशासन खुद कोविड पॉजिटिव एवं एलआईएल लक्षण वाले व्यक्तियों से प्रोटोकॉल के अनुसार एक निर्धारित दूरी पर मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता हैं।
कलक्टर पहुंचे कोरोना पॉजिटिव के घर
जिला कलक्टर लोकबन्धु स्वंय भी सर का पार गांव में कोरोना पॉजिटिव मुकेश के घर पहुंचे थे तथा उससे स्वस्थ्य की जानकारी ली एवं उससे मेडिकल किट, प्रतिदिन फॉलोअप, ऑक्सीजन की कमी पर प्रॉनिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ की। इसी प्रकार कवास में आईएलआई लक्षण वाली महिला गीता से बातचीत कर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा नियमित फोलो किये जाने की पड़ताल की।
ग्राम स्तरीय ग्रुप से सीधा संवाद
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन की टीम वार्डो एवं गांवों में कोरोना निरोधक उपायो की पूरी पडताल कर रही हैं। कोर कमेटी के सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चैक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जाती हैं। साथ ही जनप्रतिनिधियों से हर घर, हर वार्ड एवं हर गांव को कोरोना मुक्त कराने में सहभागिता निभाने की मार्मिक अपील की जा रहीं हैं।
कौन किस गांव में
शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जाखड़ों की ढाणी में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेकर क्षेत्र में 40 पॉजिटिव मरीजों पाए जाने के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा क्षेत्र में घर-घर मेडिकल किट वितरित कराने को कहा। इसी प्रकार भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने चौहटन के मिठड़ाऊ में कोर कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा विवाह स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। वहीं शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने भींयाड के सरस्वती विद्या मंदिर में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने सिवाना एवं मोकलसर में शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण किया तथा समझाईश कर गाइडलाइन की पालना करने हेतु पाबंद किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी ने धनाऊ, जाणियों की बस्ती, बुरहान का तला एवं आलमसर में कोर कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा धनाऊ एवं आलमसर में संक्रमित के घर का निरीक्षण किया। बाड़मेर तहसीलदार ने कुडला, गालाबेरी एवं मगने की ढाणी, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश काविया ने विशाला, लूणू खुर्द एवं बोला, बाड़मेर ग्रामीण विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई ने भुरटिया, मातासर एवं रामसर कुआ, बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने बालोतरा, शिव विकास अधिकारी धन दान देथा ने भियाड़ एवं गूंगा, समदड़ी विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी ने कम्मो का बाड़ा एवं रातडी, तहसीलदार धोरीमना ने अरणियाली मे कोविड-19 प्रबंधों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...