शुक्रवार, 14 मई 2021

जिला कलक्टर लोक बंधु के प्रयासों का असर, कोविड उपचार के लिए ऑक्सीजन प्रबन्धन में सहयोग का दौर जारी

बाड़मेर, 14 मई। कोविड-19 महामारी के मौजूदा घातक दौर में जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की पहल पर सहयोगी भूमिका निभाने के लिए भामाशाह खुले मन से आगे आ रहे हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 की अत्यधिक तीव्र एवं घातक दूसरी लहर के संक्रमण का फैलाव रोकने और आमजन को इससे बचाने की प्राथमिक जिम्मेदारी के मद्देनजर जिले में व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

ऑक्सीजन प्रबन्धन में अग्रणी है बाड़मेर
जिले में कोविड-19 के संक्रमण की चौन को तोड़ने के लए जिला प्रशासन के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों एवं भामाशाहों की उल्लेखनीय भागीदारी व सहयोग प्राप्त हो रहा है। कोविड से बचाव एवं रोकथाम के साथ ही गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा कारगर प्रयास लगातार जारी हैं और इसका यह असर हुआ है कि जिला ऑक्सीजन के मामले में अग्रणी बना हुआ है।
इनका सहयोग सराहनीय
कोविड जैसी विकट आपदा की कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न संस्थानों एवं प्रबुद्धजनों ने सहयोग किया। जेएसडब्ल्यू ने शुक्रवार को विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में जिला कलक्टर लोक बंधु को 25 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सौंपे। इसी प्रकार भामाशाह किशोरसिंह कानोड़ ने 65 भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के ऑक्सीजन स्टोर को सुपुर्द किए। वहीं जोधपुर मिष्ठान भण्डार के कलम सिंहल द्वारा 2 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 10 ऑक्सीजन मास्क किट, 10 डॉक्टर कोट एवं 100 सर्जिकल मास्क प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मंसुरिया को सुपुर्द किए। इसके साथ बाबूलाल वडेरा, किशनलाल वडेरा ने 10 किलो के 500 कट्टे गेंहू का आटा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया। इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय के नवीन कोविड वार्ड में मरीजो के मनोरंजन हेतु पार्षद मनोज जैन ने टेलीविजन भेंट किया। वहीं संचियाय सेवा परिषद बाड़मेर ने 1000 सेनेटराइज पाउच उपलब्ध कराए जो सफाईकर्मचारियो को उपलब्ध कराए जाएंगं। इसी प्रकार भामाशाह सेवा संस्थान एवम किरण सेवा संस्थान द्वारा भी जरूरतमंदों को 200 भोजन सामग्री के किट भी वितरित किये गए।
जिला प्रशासन ने जताया आभार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड उपचार प्रबन्धन को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया है और कहा है कि संकट की इस घड़ी में उपलब्ध करवाये गये ऑक्सीजन सिलेण्डर आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं। मानवता की सेवा के क्षेत्र में यह सहभागिता न केवल सराहनीय बल्कि अनुकरणीय भी है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...