सोमवार, 3 मई 2021

कोरोना के मद्देनजर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं - चौधरी

राजस्व मंत्री ने किया विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

बाड़मेर, 03 मई। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लगातार ग्रास रूट के जरिये हालातों का जायजा ले रहे है। इसके तहत सोमवार को चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाटाडू, रतेऊ, झाक, गिडा समेत विभिन्न पीएचसी एवं सीएचसी का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के मुश्किल हालात में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बाटाडू में सीएचसी प्रभारी को आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट्स का समूचित वितरण सुनिश्चित करने तथा पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से प्रतिदिन सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें कोरोना के इस मुश्किल हालात में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा कोरोना रोगियों के इलाज में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोरोना के प्रति विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को अधिकाधिक जागरूक किया जाए। साथ ही लोगों को अवगत कराया जाए कि शुरूआती लक्षण दिखने पर जांच कराएं ताकि स्थिति गंभीर होने से पूर्ण उपचार किया जा सके। इसी तरह उन्होनें गिडा, रतेऊ एवं झाक समेत विभिन्न पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। 

उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मई कर दी गई है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक परिवार को बेहतर निःशुल्क ईलाज के लिए 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। उन्होनें आमजन को जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा। 

बाटाडू सीएचसी में तीन दिनों से आरटीपीसीआर सेंपलिंग बंद थी। जिसको लेकर मरीजों की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व मंत्री चौधरी ने तुरंत सेंम्पलिंग शुरू करवाई। साथ ही टीकाकरण के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में पक्षपात रवैये की शिकायत पर राजस्व मंत्री चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होनें गिडा तहसील मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होनें घर-घर सर्वे कर आईएलआई एवं संदिग्ध रोगियों की सेम्पलिंग करने, मेडिकल किट वितरण करने एवं होम क्वारेंटाईन की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिए। 

गौरतलब है कि कोरोना के इस मुश्किल समय में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए राजस्व मंत्री चौधरी बीते एक सप्ताह से निरंतर सक्रिय दिखाई दे रहे है।

इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने आमजन से राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करने का आह्वान किया। इस दौरान कोविड स्थिति सुधार हेतु नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार शिवजीराम बावरी, पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेगा, ब्लॉक सीएमचओ शिवराम प्रजापत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...