सोमवार, 3 मई 2021

विवाह स्थल पर अनुमत व्यक्तियों की सूची करनी होगी चस्पा

अनुमत संख्या जांच हेतु कार्मिक नियुक्त

बाड़मेर, 03 मई। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर ने आदेश जारी कर विवाह आयोजन में उपलब्ध कराई 31 व्यक्तियों की सूची विवाह स्थल के मुख्य द्वार पर चस्पा करने के निर्देश जारी किए है। तथा उन्होनें अनुमत व्यक्तियों की जांच हेतु कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। 

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारी जारी नवीन गाईडलाईन अनुसार विवाह कार्यक्रम का समय 3 घण्टे तथा अनुमत व्यक्तियों की संख्या 31 निर्धारित की गई है। उक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में निर्धारित 3 घण्टे की अवधि सुनिश्चित करने तथा उपखण्ड कार्यालय को उपलब्ध करवाई 31 व्यक्तियों की सूची विवाह स्थल के मुख्य द्वार पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए है। उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयोजित होने वाले समारोहों में प्रत्येक समारोह के लिए अलग-अलग कार्मिकों की नियुक्ति की गई हैं।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...