सोमवार, 24 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सा कार्मिका का बढ़ाया हौसला

बाड़मेर, 24 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार सांय बायतु कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने अपने नियमित निरीक्षण के तहत सोमवार को बायतु कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से मिले। उन्होनें कार्मिकों से कोविड केयर सेंटर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने की बात कही। उन्होनें प्रत्येक मरीज से मिलकर उनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया। उन्होनें मरीजों को मनोबल के साथ कोरोना से लड़ने को कहा। उन्होनें चिकित्सकों से मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी ली। उन्होनें कोविड सेंटर में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की समीक्षा की। उन्होनें पूर्ण सतर्कता बरतते हुए संक्रमितों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने को कहा। उन्होनें स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से सेनेटाईजेशन की क्रिया करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान मरीजों को बेहतर उपचार के साथ मनौवैज्ञानिक रूप से समझाने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री चौधरी बायतु कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ होने के बाद से नियमित रूप से चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का हौसला बढाते है और वार्डों में जाकर मरीजों से मिल कर उनकी सेहत का जायजा लेते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...