शुक्रवार, 7 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने नाहटा अस्पताल का निरीक्षण कर देखे हालात

 बाड़मेर, 7 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बालोतरा के नाहटा अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सालय में ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने नाहटा अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होनें कोविड प्रबंधन के लिए प्रयाप्त बैड, ऑक्सीजन आपूर्ति, ऑक्सीजन युक्त बैड्स एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के संबंध मे जानकारी लेकर उपलब्ध संसाधनों का उपयुक्त प्रयोग करते हुए आमजन को कोविड महामारी के दौर में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड जैसी भयावह महामारी के दौर में किसी भी मरीज को ईलाज से वंचित नहीं रखा जाए।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना रोकथाम एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि का फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण करवाने तथा लक्षण पाए जाने की स्थिति में जांच के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनंे राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पालना के लिए लोगो में जन जागृति लाने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...