शनिवार, 1 मई 2021

जिला कलक्टर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा

बाड़मेर, 01 मई । जिला कलक्टर लोकबंधु रविवार को दोपहर 12 बजे जिले में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति समीक्षा करेंगे l इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है l

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी की ओर से प्रभावी रूप से कोरोना गाइडलाइन एवं जन अनुशासन पखवाड़े के निर्देशों की पालना करने के लिए किए गए प्रयासों, डोर टू डोर सर्वे,  सेंपलिंग, आई एल आई लक्षणों की पहचान एवं दवाइयां बांटने की प्रगति की समीक्षा, ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी की ओर से बाहर से आए हुए लोगों एवं कोरोना पॉजिटिव का होम आइसोलेशन सुनिश्चित करने,  उपखंड एवं ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक समारोह में गाइडलाइन की पालना करवाने, ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 सेंटर की स्थापना, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 केयर सैंटरो की स्थापना एवं संचालन, वैक्सीनेशन की समीक्षा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा राज्य सरकार की ओर से 30 अप्रैल को जारी की की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे l जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंन्स हॉल में तथा उपखंड स्तरीय अधिकारियों को संबंधित ब्लॉक् मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...