शनिवार, 1 मई 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का वर्चुयली शुभारंभ

 बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व मंत्री चौधरी एवं विधायक जैन मौजूद रहे

बाड़मेर, 01 मई। शनिवार को मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने यूनिवर्सल हैल्थ की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का वर्चुअली शुभारंभ किया। जिसमें राज्य के सभी जिलों से ब्लॉक स्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।   इस मौके पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, 
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतान सिंह,  जिला कलेक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने भाग लिया।
    मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को राज्य के 765 सरकारी और 330 से अधिक सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी जिसमें भर्ती के 5 दिन पूर्व और डिस्चार्ज के बाद 15 दिन तक का चिकित्सा व्यय शामिल है। अस्पताल में भर्ती होने पर ही लाभार्थी को निःशुल्क उपचार का लाभ मिल पाएगा। वहीं इस योजना के तहत हार्ट,कैंसर,किडनी,डायलिसिस और कोविड-19 जैसी गम्भीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध है।
पंजीकरण की तिथि 31 मई तक बढाई
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि पूर्व में 30 अप्रेल रखी गई थी, उसे बढाकर 31 मई किया गया है। जिन लोगों ने 30 अप्रेल तक पंजीकरण करवा लिया है उन्हें 1 मई से योजना का लाभ मिलने लगेगा, वहीं 31 मई तक पंजीकरण करवाने वालों को पंजीकरण की दिनांक से और उसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को 1 अगस्त से इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...