रविवार, 2 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने की कोरोना रोकथाम के उपायों की समीक्षा

सघन मुहिम चलाकर घर घर सर्वेक्षण की हिदायत

समझाईश के जरिए शादियां स्थगित करवाने की अपील
बाड़मेर, 2 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपायों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वीसी के जरिए जिले के उपखण्डों पर सक्रमण के बारे में चर्चा की।इस दौरान विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।
    इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की स्थिति देश एवं प्रदेश में निरंतर बिगड़ रही है एवं गंभीर रोगियों की तादाद निरंतर बढ़ रही है एवं चिकित्सा संसाधनों की कमी पड़ रही है, लेकिन फिर भी बाड़मेर में अब तक स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि संक्रमण में इसी तरह बढ़ोतरी होती रही, तो आने वाले समय में संसाधनों का टोटा पड़ सकता है ऐसे में संक्रमण में कमी लाने के लिए आमजन की भागीदारी अति आवश्यक है, वह न केवल खुद को संक्रमण से बचाए अपितु अपने परिचितो एवं रिश्तेदारों को भी सावधान करें।
    इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि लोगों को विवाह समारोह अभी के लिए स्थगित करने हेतु समझाईश की जाए एवं इसके बावजूद भी लोग नही माने तो उन्हें इस बात के लिए राजी करे कि विवाह भले अभी कर ले लेकिन प्रीतिभोज का आयोजन बाद में हालात सामान्य होने पर किया जाए।
    इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि तमाम उपायों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आ रही है एवं लगातार इसके गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले गंभीर रोगियों की संख्या डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से ज्यादा है, जो कि बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने आशंका जताई की यही स्थिति रही तो 15 मई तक जिले में चिकित्सा संसाधनों की कमी उत्पन्न हो सकती है।
   इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने  कोरोना रोकथाम के लिए घर घर सर्वे की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों की पहचान एवं तुरंत उपचार अतिआवश्यक है। जैसे ही खांसी-जुकाम अथवा आई एल आई के लक्षण दिखाई दे तो आरंभिक स्तर पर ही उपचार शुरू कर दिया जाए जिससे मरीजों को गंभीर अवस्था में जाने से रोका जा सके। उन्होंने इस बात की चिंता जताई कि जिला चिकित्सालय में लगातार गंभीर अवस्था में कोराना के रोगी पहुंच रहे हैं। 
 इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि किसी भी परिवार में एक कोरोना रोगी के पाए जाने पर उस पूरे परिवार की सेम्पलिंग अनिवार्य रूप से एवं तुरंत की जाए ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने जसाई में शत प्रतिशत सेम्पलिंग दो दिन में करवाई जाए एवं उससे पूर्व जीरो मोबिलिटी की जाए।
   इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बन्धु ने  कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सभी उपखण्ड अधिकारियों से बिंदु वार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सघन मुहिम के जरिए घर घर सर्वेक्षण कर आई एल आई एवं सन्दिग्ध रोगियों की सेम्पलिंग, करने मेडिकल किट वितरण एवं होम क्वरेंटीन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए। 
     इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, मुख्य कार्यकारी  अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य समेत समन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...