बुधवार, 7 अप्रैल 2021

टीका लगाने में बाड़मेर राज्य में पांचवे स्थान पर

 बढ़ते कोविड पॉजिटिव को देखते हुये बढ़ाई सैम्पलिंग

बाड़मेर, 7 अप्रैल । राज्य में टीके लगाने में बाड़मेर जिला मंगलवार को पांचवे स्थान पर रहा । इससे पूर्व बाड़मेर सोमवार को भी पांचवे स्थान पर एवं रविवार को दुसरे स्थान पर रहा था । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए टीका लगाना जरूरी है, इसी सोच को लेकर जिले में लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा रहे है । जिले में 301868 लोगों ने टीके की प्रथम खुराक एवं 35021 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक लगवाई है । सीएमएचओ डॉ विश्नोई ने बताया कि जिले में बुधवार को 21 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है । पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 97 हो गये है । 5 मरीज जिला अपस्ताल बाड़मेर में भर्ती है एवं 92 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5687 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । बुधवार को प्राप्त 1015 जांच रिपोर्ट में से बाड़मेर शहर के इंदिरा नगर से 2 केस, लक्ष्मी नगर, कलिंगा होटल से 1-1 केस, उप जिला चिकित्सालय बालोतरा से 3 केस, ग्राम धोरीमना से 2 केस, वार्ड छ: बालोतरा, पचपदरा रिफाइनरी, ग्राम माधासर, दानपुरा, चीबी, दुधु, रामपुरा, लोहारवा, आरजीटी धोरीमना, समदड़ी, खडीन, बामणोर से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है । बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है एवं सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी की है । किन्तु संक्रमण की मारक क्षमता से बचने के लिये आमजन को सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के मंत्र के अनुरूप पूरी तरह सतर्क रहकर कोरोना से बचाव की गाइड लाइन की पालना करनी होगी एवं अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगवाना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...