बुधवार, 7 अप्रैल 2021

विद्यालयों में कोविड प्रोटोकोल परखने को औचक निरीक्षण

19 अप्रेल तक शहरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 9 का संचालन नहीं करने के निर्देश

बाड़मेर, 7 अप्रैल। जिले में नौनिहालो को कोरोना से बचाने को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के निर्देश पर बुधवार को अलग-अलग दलों ने स्कूलो का औचक निरीक्षण किया।
  जिला कलक्टर के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की नवीन गाईडलाईन अनुसार शहरी क्षेत्र के विद्यालयों निर्धारित कक्षाओं के संचालन के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को 7 निरीक्षण दलों द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सहायक निदेशक नरसिंह प्रसाद जांगिड ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाइन अनुसार विद्यालयों में निर्धारित कक्षाओं के संचालन की पालना की जांच हेतु 7 निरीक्षण दलों द्वारा बाड़मेर शहर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इन दलों ने किया निरीक्षण
उन्होनें बताया कि एडी नरसिंह प्रसाद जांगिड, एपीसी जयप्रकाश व्यास एवं पीओ भंवरदान के निरीक्षण दल द्वारा तरूण विद्या मंदिर, रविन्द्रनाथ टैगोर विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, ग्लोबल एकेडमी, महाराणा प्रताप स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, दिव्य ज्योती पब्लिक स्कूल एवं संस्कार चिल्ड्रन ऐकेडमी विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार एडीईओं देवाराम चौधरी एवं पीओ हुकमसिंह चौधरी के दल द्वारा गौरव विद्या मंदिर, ईमानुएल मिशन स्कूल, डेजी डेज स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल एवं डूंगर विद्या मंदिर, एमबीसी राउमावि गांधी चौक के प्रधानाचार्य कमलसिंह राणीगांव एवं अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय बाड़मेर के प्रधानाचार्य चौनाराम चौधरी के निरीक्षण दल द्वारा टी.टी. पब्लिक स्कूल, सिद्वार्थ गुरूकुल, आदर्श विद्या मंदिर, मिटकॉन स्कूल, बीआर बिरला, कलरव पब्लिक स्कूल एवं मोहन बाल निकेतन का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार एडीईओं रामचन्द्र गोदारा एवं आरपी ब्लॉक संतोष कुमार द्वारा नवजीवन पब्लिक स्कूल, न्यू हनवंत विद्या मंदिर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, अपेक्स पब्लिक स्कूल, किशन बाल निकेतन, एमबी पब्लिक स्कूल, महेश पब्लिक स्कूल एवं जसनाथ ऐज्युकेशन एकेडमी का निरीक्षण किया गया। वहीं सीबीईओं कृष्णसिंह महेचा एवं आरपी चन्द्रवीर सिंह के दल द्वारा आलोक बाल सदन, बचपन किड्स, द स्मार्ट किड जी, तकदीर नोबल एकेडमी, जामिया स्लामियायुपीएस एवं मदरसा दारूल उलून रेल्वे कुआ न. तीन, एसीबीईओ भंवराराम डूडी एवं पीओ गुमनाराम जाखड द्वारा आनंद विद्या मंदिर, उद्यन विद्या मंदिर, थार विद्या मंदिर, न्यू किडर गार्डन, अमन आदर्श एवं किसान केसरी स्कूल तथा एडीईओं जेतमालसिंह, एपीसी वीरमाराम एवं पीओ नरेश जांगिड द्वारा गणेश विद्या मंदिर, सेंट पॉल, महाराजा पब्लिक स्कूल, सारथी पब्लिक स्कूल, मयूर नोबल एकेडमी एवं सिद्वार्थ विद्या मंदिर स्कूल का निरीक्षण कर कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अवलेहना वाले विद्यालयों को सख्त चेतावनी के साथ निर्देश
सहायक निदेशक जांगिड ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गणेश विद्या मंदिर स्कूल में प्रथम से लेकर कक्षा 12वीं तक समस्त कक्षाओं का संचालन किया जाकर नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। इस पर अवलोकन दल द्वारा तुरंत प्रभाव से सभी विद्यार्थियों को घर भेजा गया तथा स्कूल प्रबंधक को सख्त चेतावनी देते हुए राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुरूप 19 अप्रेल तक कक्षाओं का संचालन नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अन्य संस्थाओं में भी कोविड-19 गाईडलाईन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य मानको की पालना को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।
शहरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 9 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 5 तक का संचालन नहीं
उन्होनें बाताया कि राज्य सरकार की नवीन गाईडलाईन के अनुसार 19 अप्रेल तक शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा 1 से 9 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 5 का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए गए है। उन्होनें बताया कि अन्य कक्षाओं के संचालन के दौरान अन्य एहतियाती उपायों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...