बुधवार, 7 अप्रैल 2021

चिरंजीवी योजना से हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा- जिला प्रमुख

 बाड़मेर, 7 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को 5 लाख तक का इलाज निशुल्क होगा। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब पहली बार सीएम बने तब उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष का गठन किया था, इसके तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाता था। जब दुबारा सीएम बने तब स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना शुरू कर बड़ी राहत दी। यह बात जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने गिड़ा पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद के लिए हर वक्त चिंता करने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू कर सूबे के लोगों को बड़ी राहत दी है। इससे पैसे वालों को जरूर 850 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इतने ही सरकार खर्च करेगी, जबकि गरीबों के लिए सारे पैसे सरकार खर्च करेगी। केवल प्रिंट के रुपए उन्हें देने हैं। उन्होंने कहा कि मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इसको लेकर लोगों को जागरूक करें, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके। इससे पहले जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने गिड़ा क्षेत्र के केसुम्बला भाटियान, खारड़ा भारत सिंह, सवाऊ मूलराज समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना के बारे में जानकारी दी।

-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...