बुधवार, 7 अप्रैल 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान एक मई से प्रत्येक पंचायत पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 07 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2021-2022 में की गयी घोषणा की अनुपालना में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 का आयोजन एक मई से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान किसानों एवं आमजन की समस्याओं और विभिन्न मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही सम्पादित की जानी है ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सकें। उन्होने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर क्षेत्र के कृषकों एवं आमजन की विभिन्न समस्याओं/मुद्दों के संबंध में विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि 10 अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान के संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उक्त राजस्व अधिकारियों की बैठक में आयोजित होने वाले शिविरों की सूचना सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...