शनिवार, 13 मार्च 2021

डिस्कॉम की ओर से बालेवा गांव में विद्युत शिविर का आयोजन

 बाड़मेर विधायक ने कैम्प में जमा कराया बिजली बिल,

विधायक ने अभियान की प्रशंषा की, शिविर में 1.70 लाख की राशि हुई जमा

बाड़मेर, 13 मार्च। उपखण्ड रामसर में वित्तीय वर्ष के मद्देनजर बकाया राशि वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को बालेवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी गांव पहुंचकर अपने व अपने भाई के विद्युत बिल की राशि जमा कराकर विद्युत शिविर को प्रोत्साहित किया। विधायक जैन के प्रोत्साहन से इस शिविर में 1.70 लाख रूपए की राशि जमा हुई।

सहायक अभियंता रामसर नवीन यादव ने बताया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत शनिवार को बालेवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में विद्युत शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कनिश्ठ अभियंता जगराम मीणा मय डिस्कॉम के अन्य कार्मिक उपस्थित हुए। शिविर में 1.70 लाख रूपए के विद्युत बिल जमा कराएं। विद्युत शिविर के बारे में जानकारी मिलने पर अपने गांव पहुंचे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी अपने गांव के घर के विद्युत बिल की राशि 6000 रूपए एवं अपने भाई के कनेक्शन की राशि 6450 रूपए जमा करवाएं। साथ ही डिस्कॉम के कनिश्ठ अभियंता मय टीम से विद्युत शिविर की जानकारी ली। इस दौरान विधायक जैन ने ग्रामीणों से बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करने का आव्हान किया। शिविर में बालेवा के लखदान सहित कई अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।

यहां आयोजित होगे विद्युत शिविर - सहायक अभियंता रामसर नवीन यादव ने बताया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत 17 मार्च को द्राभा व खबडाला, 18 मार्च को फोगेरा व पोशामा एवं 20 मार्च को रतरेड़ी में स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर विद्युत शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें उपभोक्ता अपनी बकाया विद्युत राशि जमा करा सकता हैं। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से इन शिविरों का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आव्हान किया।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...