रविवार, 14 मार्च 2021

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता - चौधरी

बायतु विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सुने अभाव अभियोग एवं निस्तारण के दिए निर्देश

बाड़मेर, 14 मार्च। आम जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए हर कार्यक्रम एवं हर स्तर पर जन सुनवाई कर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हैं।

यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन लाधणियों की ढाणी स्थित अपनी ढाणी, हेमजी का तला के सगरमोनी गोदारों की ढाणी व बायतु भीमजी में सामाजिक कार्यक्रमो व बायतु स्थित फलसुंड चौराहे पर एक होटल पर जनता दरबार के दौरान कही। इस क्षेत्र के विभिन्न इलाको से आए लोगों के अभाव अभियोग सुन उसके त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, कोसरिया सरपंच रुगा राम सारण समेत अन्य जनप्रतिनिधि साथ रहें।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...