शनिवार, 13 मार्च 2021

जन समस्याओं का निरंतर निदान सर्वोच्च प्राथमिकता - चौधरी

 राजस्व मंत्री चौधरी जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 13 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 13 मार्च को बायतु के अकदड़ा मुख्यालय पहंुचें तथा आमजन को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होनें आमजन की परिवेदनाओं को भी सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त परिवादों पर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि निरंतर जन समस्याओं का सहजता से निदान करने का प्रयास करना हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने अकदड़ा विद्यालय में 400 बालिकाओं के नामांकन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अकदड़ा के ग्रामीणों की बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा से दो परिवारों को नई दिशा मिलती हैं। 

इस दौरान उन्होंने अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सीनियर स्कूल के नामांकन को देखते हुए विज्ञान संकाय खोलने की बात कही। उन्होंने कहा राजस्व गांव हेमजी का पाना में नया राजस्व गांव बनाया जाएगा। उतरन राजस्व मंत्री ने इंटर लॉकिंग सड़क का शिलान्यास भी किया। इस दौरान ग्राम पंचायत लीलाला को प्रथम चरण में बजट स्वीकृत किए जाने को लेकर गांव की तरफ से राजस्व मंत्री का आभार जताया गया।

इसके पश्चात वे बाटाडू पहुंचे एवं यहां नव प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के निर्माण हेतु उचित भूमि चयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होने कहा कि कृषि महाविद्यालय से इस क्षेत्र के विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा जिले की प्रतिभाओं को कृषि क्षेत्र में अध्ययन के सुअवसर प्राप्त होंगे। उन्होनें जिले में उच्च स्तरीय महाविद्यालय निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को आपसी समन्वय के साथ प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...