शनिवार, 13 मार्च 2021

राजस्व मंत्रीं ने आमजन की समस्याएं सुनी, कृषि महाविद्यालय की भूमि का किया अवलोकन

बाड़मेर, 13 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बाटाडू, सिगोडिया, लुनाडा, साईयों का तला, खीम्पसर क्षेत्र का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाटाडू दौरे के दौरान प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए भुमि चयन के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी युवाओं के साथ अवलोकन किया। इस दौरान बायतु तहसीलदार सजना राम चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल,  बाटाडू सरपंच प्रवीण कुमार, सिगोडिया सरपंच राणाराम बेनीवाल, खिम्पसर सरपंच प्रतिनिधि कानाराम जोन्दु, रेवाली सरपंच सालगा राम हिगडा, साईयों का तला सरपंच टीकुराम, झाक पुर्व सरपंच जुगताराम बैरड, पटाली सरपंच चुतरा राम भाम्भु, पंचायत समिति सदस्य दोलाराम धुधवाल, बाटाडू पटवारी सतवीर चौधरी, झाक पटवारी अचलाराम, साईयों का तला ग्राम विकास अधिकारी नखता राम, ग्राम सहायक पुरखा राम, सिगोडिया ग्राम विकास अधिकारी गंगाराम बेनीवाल सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...