बुधवार, 17 मार्च 2021

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा समर कंटीजेंसी प्लान की प्रभावी क्रियान्विति होगी

बाड़मेर, 17 मार्च। जिले में गर्मियों के मौसम के दौरान पर्याप्त एवं नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समर कंटीन्जेसी प्लान की प्रभावी क्रियान्वित की जाएगी तथा इसके सभी कार्य नियत समय में पूरे किए जाएंगे। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को पाबंद किया है।

जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान बुधवार को जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी की सीजन एवं नहर बंदी के मध्यनजर पीएचईडी विभाग को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कंटीजेंसी के अंतर्गत प्रस्तावित 50 लाख रुपए के कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किए जाएं ताकि इनका वास्तविक रुप से लाभ मिल सके। उन्होंने हैंडपंप मरम्मत के लिए अभियान चलाने को कहा एवं 40 नए हैंडपंपों एवं 28 नए ट्यूबवेल खुदाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा।
  इस मौके पर जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कलक्टर ने सभी विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी है। जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया।
  इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना के टीकाकरण की भी समीक्षा की तथा 31 मार्च तक बुजुर्गों एवं रोगियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने को भी कहा।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने सम्पर्क के बकाया प्रकरणों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...