बुधवार, 17 मार्च 2021

टीकाकरण कार्य में उदासीनता बरतने पर बीसीएमएचओ एवं चिकित्सक को आरोप पत्र

बाड़मेर, 17 मार्च। कोरोना टीकाकरण कार्य में उदासीनता बरतने पर ब्लॉक सीएमएचओं धोरीमन्ना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीफे की बावड़ी के चिकित्सक को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर धोरीमन्ना ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. तेजपालसिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीफे की बावड़ी के चिकित्सक राकेश कुमावत को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है। उन्होनें समस्त कार्मिकों को गंभीरता के साथ सक्रिय रहते हुए पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...