रविवार, 14 मार्च 2021

बाड़मेर में आज 141 साइटों पर लगेगा कोरोना का टीका

बाड़मेर, 14 मार्च। बाड़मेर जिले में सोमवार को 141 साइटों पर कोविड-19 का टीकाकरण होगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि सोमवार को कृषि विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिकों एवं बीएसएफ के जवान जिनको कोविड-19 (कोवैक्सीन) की पहली डोज लगे हुये 28 दिन हो चुके है, उन्हें बाड़मेर शहर में डाक बंगला में व बालोतरा शहर में सेशन कोर्ट के पास महावीर उधान में 1-1 साईट पर तथा बीएसएफ हेतु सीमावर्ती 4 साईट पर कोविड-19 (कोवैक्सीन) की दूसरी डोज लगेगी। उनके मुताबिक 60 वर्ष व उससे अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको को जिले में 135 साइटों पर कोविड-19 (कोविशिल्ड) की पहली डोज लगेगी। उपखण्ड बाड़मेर के अधीन जिला अस्पताल बाड़मेर में 3 साईट पर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक व जुना किराडू मार्ग, धनवन्तरी हॉस्पिटल एण्ड मल्टीस्पेशलिटी सेंटर, नवजीवन हॉस्पिटल में 1-1 साईट पर, विशाला, भादरेस, मीठड़ा, नांद, राणीगाँव, सनावड़ा, बेरीवाला तला, सांजटा, शिवकर, कवास, भाडखा, सरनू, कगाऊ, नोख में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी।

उपखण्ड बालोतरा के अधीन उपजिला चिकित्सालय बालोतरा, आश्रय स्थल नया बस स्टेण्ड, दीनदयाल पार्क, विश्नोई होस्पिटल, बाबा रामदेव हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में 1-1 साईट पर, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, अराबा, असाडा, जागसा, बडनावा जागीर, चान्देसरा, दुदवा, कांकराला, किटनोद, कोरना, नवातला, सरवडी, सिमरखिया, थोब, मण्डली में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड रामसर के अधीन खडीन, सिहानी, रामदेव मंदिर, रामसर, गागरिया, गंगाला, भिंडे का पार में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड सिणधरी के अधीन निम्बलकोट, भाटाला, आडेल, डंडाली, करना, कोशलू, भूका भगतसिंह, कादानाडी, जुनामीठा खेडा, लूखों की ढाणी में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड गडरारोड़ के अधीन गडरारोड़, देताणी, जैसिन्धर स्टेशन, बालेबा, खलीफे की बावड़ी, जैसिन्धर गांव, हरसाणी, गिराब में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड शिव के अधीन शिव, निम्बला, मुंगेरिया, उन्डू, गूंगा, कानासर, भियाड, मौखाब कला में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड बायतु के अधीन बोडवा, नोसर, बायतु, भीमडा, सवाऊ पदमसिंह, परेऊ, बाटाडू, गिडा में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड सिवाना के अधीन सिवाना, समदड़ी, मोकलसर, अजीत, पादरू, इन्द्राणा, खण्डप में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड गुडामालानी के अधीन गुडामालानी, मौखावा खुर्द, लूणवा जागीर, रतनपुरा, गादेवी, गांधव खुर्द, बांड में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी।

उपखण्ड धोरीमना के अधीन धोरीमना, लोहारवा, अरनियाली, कोजा, खारी, बोर चारणान, भीमथल, उड़ासर में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड सेडवा के अधीन बामडला, बामणोर, चालकना, अरटी, केकड़, गौड़ा, जालीला, इटादा, झडपा, फागलिया, सारला, भलगांव, कुन्दनपुरा, कितनोरिया, पूंजासर में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी। उपखण्ड चौहटन के अधीन कापराऊ, घोनिया, पराडिया, आलमसर, श्रीरामवाला, समेलो का तला, भोजारीया, खारावाला, बूठ राठौडान, केलनोर, लीलसर, रतासर में 1-1 साईट पर पहली डोज लगेगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...