रविवार, 14 मार्च 2021

बाङमेर की बेटियां जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रही हैं - मीणा

बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ योजनाओं के शुभारंभ पर जिला कलेक्टर ने दिए चेक

बाड़मेर, 14 मार्च। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के प्रांगण में ग्रामीण बालिकाओं के उत्थान के लिए रविवार को दो योजनाओं ”योजना रक्षा” एवं ”योजना अक्षरा” लॉन्च की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने योजनाओं के पोस्टर का विमोचन किया एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय की मांग है कि बेटी को बचाना है और पढ़ाना है। अगर आप समय की धारा के साथ नहीं चलेंगे तो आप पिछड़ जाओगे। ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रूमा देवी जी का योगदान सराहनीय है और आज बेटियों को बचाने और पढ़ाने के लिए इन्होंने जो पहल की है इसका आप लोग लाभ जरुर लाभ लें। आज बाङमेर की बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर जिले व राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान कलक्टर विश्राम मीणा ने सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला कलक्टर मीणा एवं रूमा देवी ने योजना रक्षा के तहत प्रेरक माताओं भंवरी देवी रावतसर, हेमी देवी लीलसर, भोमी देवी लीलसर एवं मीना देवी कोनरा को बेटी के जन्म पर दस- दस हजार रुपए के चेक दिएं। वहीं रेखी देवी मंगले बेरी, रेखा देवी मते का तला, पार्वती देवी धनाऊ, दरिया देवी बाछड़ाऊ के प्रतिनिधीयों को चेक प्रदान किए। 

संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने संकल्प दिलाया कि आज से बेटी के जन्म पर भी थाली बजनी चाहिए। बेटी-बेटी समानता कायम करने और समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इन योजनाओं को शुरू किया गया है जिसकी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च को नई दिल्ली में की गई थी। संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि गांवों के समग्र विकास हेतु हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं और भविष्य में गांवों के चन्हुओर विकास एवं लोक कलाकारों हेतु कई नए कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजत करेंगे। महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास हेतु संस्थान दो दशक से भी अधिक समय से प्रयत्नशील है। इस कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर विजिट किया और बाड़मेर की कशीदाकारी की बारीकियों की जानकारी महिला हस्तशिल्पीयों से संवाद कर प्राप्त की।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...