मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री बामणिया ने गेहॅू ग्राम में की खुली चर्चा

बाड़मेर, 02 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने मंगलवार को गेंहू गांव में जनजाति वर्ग से खुली चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना तथा सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वित की पड़ताल की।

इस अवसर पर बामणिया ने सोलर कनेक्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी में 45000 रूपये की राशि का अनुदान जनजाति विकास क्षेत्र द्वारा दिया जाता है। उन्हांेने सोलर कनेक्शन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कराई। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र में बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए जिला मुख्यालय पर 50 बालिकाओं की क्षमता का बालिका जनजाति छात्रावास प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है, उन्होने ग्राम पंचायत गेहॅू की जनजाति बालिकाओं को अधिक से अधिक छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु अभिभावकों को आग्रह किया। साथ ही उन्होने आवासीय छात्रावास में बालिकाओं के लिए रहने, खाने-पीने एवं पढ़ाई की निःशुल्क व्यवस्था के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी की।
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित राजकीय विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग पर विद्यालय को क्रमोन्नत करने के संबंध में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्हांेने महानरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक जनजाति के लोगों हेतु ऑपनवेल के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जोधपुर में गठित जनजाति बोर्ड के गठन की जानकारी कराई। उन्हंोने जनजाति के लोगों को पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आहवान किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान तथा विकास अधिकारी सुरेश कविया ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...