मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत करने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान 8 फरवरी से

बाड़मेर, 2 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य के लिए टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत कराने के लिए समस्त जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान 8 फरवरी, 2021 से प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्यव्यापी इस सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के सफल क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी (टीकाकरण) की वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होने बताया कि इस सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार में समुचित सहयोग प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए गए है ताकि जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत कराया जा सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...